new कहानी.....
1 बादशाह अपने सिपाहियो के साथ तालाब पर नहाने के लिए गया
वहां कुछ लड़कियां पहले से नहा रही थी,
बादशाह की सवारी आते देख वो सभी बाहर आ गई ,
उसमे एक लड़की बादशाह को पसंद आ गई..!!
वो अपने महल वापस आ गया,
लेकिन बादशाह की नजरों के सामने बार-बार उस लड़की की ही सूरत आ रही थी,
उसका मन किसी भी काम मे नही लग रहा था,
रात हुई.....
सारी रात बादशाह उस लड़की के बारे मे ही सोचता रहा,
जैसे अभी आप सोच रहे हो
सुबह उसने सिपाहियो को आदेश दिया
"जाओ पता लगाओ कि वो लड़की कहां रहती है",
सिपाहियो ने पता लगाया,
उस लड़की का बाप बनिया था,
बादशाह ने बनिये को दरबार मे बुलाया.
4 दिन बाद भी बनिया दरबार मे नही आया,
बादशाह ने दुबारा बुलावा भेजा,
इस बार 8 दिन गुजर गए वो नही आया,
बादशाह को गुस्सा आया...
ओर....
उसने बनिये को गिरफ्तार करने के लिए सिपाही भेजे.,..
जब वो बनिये के घर पहुचे तो ताला लगा हुआ था....,
बादशाह ने सिपाहियों को आदेश दिया कि बनिये को ढुढो.....
सिपाहियों ने बनिया को हर जगह ढुढा पर वो नही मिला.....
फिर एक तरकीब निकाली......
ओर.....
एलान किया कि जो बनिया को ढुंढने. मे मदद करेगा उसे 1किलो सोना मिलेगा.....
कइ दिन निकल गए.....,
बनिया नही मिला़़़़़.
एक सप्ताह निकल गया.....,
फिर भी बनिया नही मिला.....
1 महीने बाद भी बनिया नही मिला....
ओर राजा ने ऐलान किया कि बनिया नही मिला तो सारे लोगों को सजा मिलेगी.....
फिर भी बनिया नही मिला....
आखिर मे राजा ने अपने पडो़सी राज्यो से मदद मागीं,
उन्होने बनिया को अपने राज्य मे ढुंढा,
बनिया नही मिला....
वो मायूस हो गया,
एक दिन राजा ने एक सपना देखा,
सपने मे उसी तालाब को देखा ओर सपने मे ही दोड़कर तालाब के पास पहुंचा,
लेकिन वहां भी कोइ नही था,
उदास होकर जब पीछे की ओर मुड़ा तो एक ग्यानी बाबा दिखे,
उन्होने नदी पास एक झोपड़ी की ओर इसारा किया,
ओर कहा
तुझे जिसकी तालाश है वो वहां है",
बादशाह चोंककर नींद से उठा ओर सिपाहीयो के साथ तालाब की ओर चला,
वो सपने वाला झोपड़ी दिखी,
बादशाह खुश हो गया,
ओर जब झोपड़ी मे गया तो उसे एक लड़की ओर एक बुढ्ढा आदमी नजर आए,
लेकिन वो लड़की बदसूरत थी....
ओर उसका बाप भिखारी था.....
अब भी बनिया नही मिला,,
आखिर राजा ने तंग आकर सिपाहियो को नाकारा घोसित कर दिया.....
ओर..,.
केस CBI वालों को दे दिया,
फिर भी बनिया नही मिला,
और आखिर राजा का,
उसके सिपाहियो का,
दुसरे राज्य वालो का....
ओर...
CBI वालो का बनिया को ढुंढने मे समय ऐसे ही बर्बाद हुआ.....
जैसे....
आपका इस मैसेज को पढ़ने मे हुआ..
जिसका कोई मतलब नही.
गुस्सा मत करना,
मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ ..!!
किसी ओर को भेजकर बदला ले लो !
बनिया मिल जाए तो बता देना ......
उसकी लड़की बहुत सुंदर है ..!
���
जिसका नाम aprail fool h.
_________________________________
2.
एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा :- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी। सब लोग तुरंत लेट जाओ l
डर कर सब लोग लेट गए……
.
इसे कहते हैं………
_*MIND CHANGING CONCEPT*_
.
.
.
.
लुटेरों का एक साथी जो कि Degree होल्डर था, वह बोला :- पैसे गिन लें ?
मुखिया ने कहा :- बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।
.
इसे कहते हैं………
_*EXPERIENCE*_
.
.
लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक अधिकारी ने कहा :- एफ.आई.आर. कराएं ?
मैनेजर बोला :- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l
.
.
इसे कहते हैं………
_*OPPORTUNITY*_
टीवी पर न्यूज आई :- बैंक में 80 लाख की लूट।
लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले।
.
.
उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,
जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l
.
इसे कहते हैं………
_*MANAGEMENT*_.......
________________________________
3.
बहुत तेज बारिश हो रही थी।
एक बुजुर्ग महिला ऋषिकेश से चण्डीगढ जाने वाली बस में बैठी।
महिला
(कंडक्टर से): हरिद्वार आ जाए,
तो बता देना।
कंडक्टर: ठीक है माता जी।
कंडक्टर
महिला को बताना भूल गया और बस अम्बाला पहुंच गई।珞珞珞珞
महिला: हरिद्वार आ गया?
कंडक्टर: माता जी, वो तो बहुत पीछे रह गया।
महिला
(रोती हुई): मुझे वापस ले चल बेटा…
महिला को इतना रोता देख सभी यात्रियों ने
कंडक्टर से बस वापस ले जाने को कहा।
हरिद्वार पहुंचने पर
कंडक्टर बोला: माता जी, हरिद्वार आ गया।
उतर जाओ।
महिला: उतरूं क्यों बेटा?
कंडक्टर
(हैरान होकर): तो बस वापस क्यों लाने को बोला?
महिला: मुझे डॉक्टर ने कहा था कि हरिद्वार पहुंचकर कैपसूल खा लेना।
दो मिनट रुक,
कैपसूल खा लुं
फिर जाना तो चण्डीगढ ही है….螺螺螺螺螺螺螺螺螺螺
सब बेहोश…!!
___________________________________
4.
वो लड़कीया भी किसी आतंकवादी से कम नही हुआ करती थी...
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद
दिला देती है ..
सर आपने टेस्ट का बोला था...
आजकल के बच्चे क्या समझेंगे
हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,
कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे
मन की बात...
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ...
वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!
वो भी क्या दिन थे....????
जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था..
और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी....!!!
घर का T.V बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं..
बच्चों ने बिगाड़ा है;
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है..
T.V. ने बिगाड़ा है !!!
आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा भेज रहें हो....
और
एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे...
4-4साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं
"छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु"
साला जब हम चार साल के थे तो 1 ही वर्ड याद था..
वही गाते फिरते थे...
"शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान"
भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से क्रन्तिविर के नाना पाटेकर बनाके ही घर लाते थे।।।
.
![]() |
by sonu singh gautam |
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.