लास्ट मिनट स्ट्रेटेजी टिप्स
परीक्षा के लिहाज से आखिरी महीना काफी महत्व पूर्ण होता है । रिवीजन के इस दौर में कभी कभी आत्मविश्वाश कम होने लगता है, और आप परीक्षा को लेकर परेशान होने लगते हैं । जबकि इस मुश्किल समय में घबराने के बजाय पूरी योजना बनाकर रिवीजन पर ध्यान देना चाहिये , ताकि सभी मत्वपूर्ण अध्यायों को परीक्षा से पहले दोहराया जा सके । इस समय परीक्षार्थियों को ऐसी रणनीति बनानी चाहिये , जीसी की वे कम समय में अधिकतम विषयों को कवर कर सकें ।
● समझें अवधारणा
अच्छे अंक पाने के लिये अवधारणा को अछि तरह से समझना चाहिये, क्योंकि परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न अवधारणा पर ही आधारित होते हैं । विजुअलाइजेशन के साथ साथ विश्लेषणात्मक कौशल भी मत्वपूर्ण होता है ।इसलिये किसी भी अध्याय को पढ़ते समय महत्वपूर्ण फॉर्मूले ध्यान में रखें । कुछ ऐसे शार्ट ट्रिक्स को याद के लें , जिसे आप व्यवस्थित रूप से हर अध्याय को याद कर सकें । इससे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी ।
अच्छे अंक पाने के लिये अवधारणा को अछि तरह से समझना चाहिये, क्योंकि परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न अवधारणा पर ही आधारित होते हैं । विजुअलाइजेशन के साथ साथ विश्लेषणात्मक कौशल भी मत्वपूर्ण होता है ।इसलिये किसी भी अध्याय को पढ़ते समय महत्वपूर्ण फॉर्मूले ध्यान में रखें । कुछ ऐसे शार्ट ट्रिक्स को याद के लें , जिसे आप व्यवस्थित रूप से हर अध्याय को याद कर सकें । इससे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी ।
● खास अध्याय पर हो ध्यान
गणित को अक्सर भौतिकी और रसायन से कम समय दिया जाता है , क्योंकि इसका ज्यादातर हिस्सा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में ही कवर हो जाता है । लेकिन इन सब के बावजूद गणित के पाठ्यक्रम पर ध्यान देना ज़रूरी है । ठीक इसी प्रकार से आपको कुछ ज़रूरी लगने वाले अध्याय और सब्जेक्ट पर विशेष ध्यान देना ज़रूरी है , फिर चाहे आप ने पहले वो कितने भी पढ़े हों । अगर आप मानते हो की आप सब कुछ जानते हैं तो फिर आप यही पर गलती कर बैठते हैं , जिसका खामियाजा आपको बाद में भुगतना पड़ सकता है ।
गणित को अक्सर भौतिकी और रसायन से कम समय दिया जाता है , क्योंकि इसका ज्यादातर हिस्सा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में ही कवर हो जाता है । लेकिन इन सब के बावजूद गणित के पाठ्यक्रम पर ध्यान देना ज़रूरी है । ठीक इसी प्रकार से आपको कुछ ज़रूरी लगने वाले अध्याय और सब्जेक्ट पर विशेष ध्यान देना ज़रूरी है , फिर चाहे आप ने पहले वो कितने भी पढ़े हों । अगर आप मानते हो की आप सब कुछ जानते हैं तो फिर आप यही पर गलती कर बैठते हैं , जिसका खामियाजा आपको बाद में भुगतना पड़ सकता है ।
● कम महत्वों के प्रश्नों से बचें
परीक्षा में ऐसे सवालों पर समय बर्बाद न करें, जिनमे ज्यादा समय लगता हो, और जो कम महत्व के हों । ऐसे 50 सवालों को हल करने में कोई बहादुरी नही है जो अंको की गारंटी नही देते । साथ ही हर गलत जवाब पर निगेटिव मार्क्स की संभावना बनी रहती है । इसलिये सुझाव यही है कि ऐसे प्रश्न हल करने की बजाय 20 ऐसे गुणवत्ता वाले सवाल हल करें, जिनमे स्कोर की संभावना इनसे अधिक हो, और जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढे ।
परीक्षा में ऐसे सवालों पर समय बर्बाद न करें, जिनमे ज्यादा समय लगता हो, और जो कम महत्व के हों । ऐसे 50 सवालों को हल करने में कोई बहादुरी नही है जो अंको की गारंटी नही देते । साथ ही हर गलत जवाब पर निगेटिव मार्क्स की संभावना बनी रहती है । इसलिये सुझाव यही है कि ऐसे प्रश्न हल करने की बजाय 20 ऐसे गुणवत्ता वाले सवाल हल करें, जिनमे स्कोर की संभावना इनसे अधिक हो, और जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढे ।
● रिवीजन पर दे जोर
परीक्षा से पूर्व आखिरी दिनों में कोचिंग की बजाय खुद से रिवीजन करना बेहतर है । पढ़ाई के तनाव से भी खुद को संभालना होगा , तभी अच्छी तैयारी कर पाएंगे । एक अच्छे विद्यार्थी की यही निशानी भी है कि अपनी मजबूतियों और कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाये ।
परीक्षा से पूर्व आखिरी दिनों में कोचिंग की बजाय खुद से रिवीजन करना बेहतर है । पढ़ाई के तनाव से भी खुद को संभालना होगा , तभी अच्छी तैयारी कर पाएंगे । एक अच्छे विद्यार्थी की यही निशानी भी है कि अपनी मजबूतियों और कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाये ।
![]() |
by sonu singh gautam |
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
search for more helpful article's
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.