दोस्तों आप ने सुना होगा की बहुत से लोग इस बात पर भरोसा करते हैं कि आज में जीयो कल का किसे पता की कल क्या होगा, लेकिन ज़रा सोचिये हम आज जो कर रहे हैं उसी से तो हमारा कल बनेगा जैसा हम आज बोयेंगे वैसी ही फसल तो कल को तैयार होगी । इसलिए आज निवेश करिये अपनी पूंजी का एक छोटा सा हिस्सा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अथवा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में जो कल आपका कल संवारेगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना :
सिर्फ 12 रुपये की सालाना किश्त में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा
√ पात्रता आयु 18 से 70 वर्ष
√ बीमा राशि दुर्घटना के कारण म्रत्यु या स्थायी विकलांगता की स्तिथि में दी जायेगी।
√ पात्रता आयु 18 से 70 वर्ष
√ बीमा राशि दुर्घटना के कारण म्रत्यु या स्थायी विकलांगता की स्तिथि में दी जायेगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना :
सिर्फ 330 रुपये की सालाना किश्त में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा
√ पात्रता 18 से 50 वर्ष
√ आपके बाद आपके परिवार को मिलेगी बीमा राशि
√ 01 जून 2016 के बाद योजना से जुड़ने पर 45 दिनों का धारणाधिकार अवधि लागू
√ आयु की 50 वर्ष पूर्ति से पहले योजना से जुड़ने पर आयु के 55 वर्ष तक (वार्षिक नवीनकरण के अधीन) लाभ
√ पात्रता 18 से 50 वर्ष
√ आपके बाद आपके परिवार को मिलेगी बीमा राशि
√ 01 जून 2016 के बाद योजना से जुड़ने पर 45 दिनों का धारणाधिकार अवधि लागू
√ आयु की 50 वर्ष पूर्ति से पहले योजना से जुड़ने पर आयु के 55 वर्ष तक (वार्षिक नवीनकरण के अधीन) लाभ
● कोई भी व्यक्ति केवल एक बैंक खाता दुआरा ही इस योजना से जुड़ने के लिए पात्र होगा।
● दुर्घटना गॉन 30 दिनों के भीतर ही दावा प्रस्तुत करना वांछित है।
● दुर्घटना गॉन 30 दिनों के भीतर ही दावा प्रस्तुत करना वांछित है।
अधिक जानकारी के लिए
तुरन्त निकटतम बैंक/बीमा कम्पनी के कार्यालय या बैंक मित्र / बीमा एजेंट से सम्पर्क करें।
तुरन्त निकटतम बैंक/बीमा कम्पनी के कार्यालय या बैंक मित्र / बीमा एजेंट से सम्पर्क करें।
![]() |
by sonu singh gautam |
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
search for more helpful article's
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.