Home Ads

Friday, 7 July 2017

kaise blog se jayada paise kamaye

earn money from blog
greensolutionadress.blogspot.in
ब्लॉगिंग किसी भी विषय के बारे में अपने विचारों और जुनून को साझा करने का एक बेहतरीन तरीका है। संयोगवश ये एक कर्रिएर ऑप्शन भी है जो कि ऑनलाइन पैसे बनाने का भी एक अद्भुत तरीका है। भारत में एक आम धारणा है कि ब्लॉगर्स ऑनलाइन ब्लॉगिंग के माध्यम से पर्याप्त कमाई नहीं कर सकते हैं, जबकि ये बिलकुल सच नहीं है। ऐसे कई भारतीय ब्लॉगर्स हैं जो ब्लॉगिंग से लाखों की कमाई कर रहे हैं। इसलिए अगर आपका भी एक ब्लॉग है और उससे अब तक पैसे कमाना नहीं शुरू किया है, तो अब इस पर काम करने का वक्त आ गया है!

अपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चलाने वाले शशांक गुप्ता आपको बता रहे हैं ब्लॉग से पैसे कमाने के पांच नुस्खे जो आपके काम आएंगे 


1. विज्ञापन नेटवर्क
यह पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है; अपने ब्लॉग को पैसा कमाने का जरिया बनाने वालों के लिए ये एक अच्छी शुरुआती कोशिश होगी। इसलिए, ब्लॉग को पैसे कमाने का ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला तरीका है। यह तरीका पूरी दुनिया में खूब इस्तेमाल किया जाता है और ये भारत में भी काफी लोकप्रिय है।
ये कैसे काम करता है: आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन को दिखाते हैं – जब आपके दर्शक इन विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं, तो आपको विज्ञापनदाता से कमीशन मिलता है।

अपने ब्लॉग पर इसे कैसे लागू किया जा सकता है :
1. आप उस विज्ञापन नेटवर्क का चयन करें जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं। ब्लॉगर्स और विज्ञापनदाताओं के बीच एडसेंस (गूगल के मालिकाना वाला) सबसे पसंदीदा नेटवर्क है। इसमें बिटवर्टाइजर, इनफोलिंक्स जैसे अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।
2. अपने पसंद के एड नेटवर्क पर आवेदन कर आप प्रकाशक बन जाएं। आवेदन करते समय आपको अन्य बातों के अलावा भुगतान की विस्तृत जानकारी (उस खाते की जानकारी जहां आप कमीशन की रकम प्राप्त करना चाहते हैं) देनी होती है, इसलिए जब आप आवेदन करें तो ये सारी चीजें तैयार रखें।
3. एक बार जब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा तो एड नेटवर्क की ओर से आपको इस बारे में पुष्टि करने वाली एक मेल भेजेगा।
4. एक बार पुष्टि हो जाने के बाद आपको एड कोड दिए जाएंगे जिन्हें आपको अपने ब्लॉग पर लगाना होता है – आप इन विज्ञापनों को कहां दिखाना चाहते हैं, वो आप पर निर्भर है। आप चाहें तो टेक्स्ट सेक्शन के बीच में विज्ञापन को दिखा सकते हैं या फिर साइडबार पर दिखा सकते हैं।
5. एक बार आपने इन कोड को सही तरीके से लगा दिया, तो आप आगे चलने के लिए तैयार हैं। कुछ ही घंटों में आपका एड नेटवर्क आपकी बताई जगहों पर विज्ञापन दिखाने लगेंगे।
6. अब आपका काम पूरा हो गया है। अब ये आपके पाठकों पर निर्भर है कि वे इन विज्ञापनों को देखें या क्लिक करें और इस तरह वे आपके लिए कुछ कमाई करवा सकें।

आप ब्लॉग से कितना कमा सकते हैं: 
प्रति क्लिक कमाई 0.01 डॉलर से लेकर 50 डॉलर तक हो सकती है। आपके ब्लॉग पर विज्ञापन कितना भुगतान करेगा ये आपके ब्लॉग के विषय पर निर्भर करता है, क्योंकि विज्ञापन उसी विषय से संबंधित होता है। इसके साथ ही आप कितना कमाते हैं ये दर्शकों या पाठकों पर निर्भर करता है जो उन विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं।

ज्यादा कमाने के लिए सुझाव:
पता लगाएं कि किस जगह पर और किस तरह के विज्ञापनों को ज्यादा क्लिक मिलते हैं, उसके मुताबिक अपने विज्ञापन के प्लेसमेंट को बेहतर करें। कुछ ब्लॉग्स के लिए तस्वीरों वाले विज्ञापन ज्यादा कारगर होते हैं, तो कुछ अन्यों के लिए शब्दों वाले विज्ञापन। इसलिए जब तक आप अधिकतम हासिल न कर लें, तब तक दोनों तरह के विज्ञापनों का समावेश करें।

2. मार्केटिंग को संबद्ध करें
इस तरीके से आपको आपके ब्लॉग से अच्छी कमाई हो सकती है। यहां आप संबंधित उत्पादों या सेवाओं के विज्ञापन प्रदर्शित कराकर कमाई करना चाहते हैं। आप जिन उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करना चाहते हैं उनके चयन में समझदारी दिखानी होगी। इसके लिए आपको रिसर्च करने के साथ ही उसका विश्लेषण करना होगा कि आपके पाठक क्या पसंद करते हैं। जब आप इस तरीके को अपने ब्लॉग पर लागू करें तो ये ध्यान में जरूर रखें कि इसमें प्रचार बहुत अधिक मात्रा में न करें। आपके पाठक आपके ब्लॉग पर पढ़ने और आपके ब्लॉगिंग सफर को शेयर करने के लिए आते हैं। इसलिए हर वक्त प्रचार की सामग्री उनके सामने पेश कर उन्हें अपने ब्लॉग से दूर न करें।

ये कैसे काम करता है: 
आप अपनी पसंद के उत्पाद/सेवा के विज्ञापन या लिंक को अपने ब्लॉग पर लगाएं। जब एक पाठक इन लिंक्स पर क्लिक कर कुछ खरीदारी करते हैं, तो आपको उत्पाद/सेवा प्रदान करने वाली कंपनी से कमीशन मिलता है।

अपने ब्लॉग पर इसे कैसे लागू कर सकते हैं:
1. आप जिस उत्पाद/सेवा से संबद्ध होना चाहते हैं उसका चयन करें, क्लिकबैंक, ओएमजी इंडिया, ट्रूट्रैक मीडिया जैसे कुछ लोकप्रिय संबद्ध नेटवर्क हैं। आप सीधे फ्लिपकार्ट, अमेजन इत्यादि जैसी वेबसाइट से भी सीधे संबद्ध हो सकते हैं।
2. अपनी पसंद की गई वेबसाइट से संबद्ध होने के लिए आवेदन करें। यहां अन्य जानकारियों के अलावा आपसे आपके ब्लॉग की मार्केटिंग/प्रचार की रणनीति के बारे में भी जानकारी मांगी जा सकती है।
3. ज्यादातर वेबसाइट आपके आवेदन की जांच करेगी और 24 से 72 घंटों के अंदर मंजूर या खारिज कर सकती है।
4. एक बार आपका आवेदन मंजूर हो जाएगा तो आप अपने संबद्धित खाते में लॉग इन कर सकेंगे और अपने ब्लॉग पर विभिन्न लिंक्स/विज्ञापन को रख सकेंगे।
5. संबंधित लिंक/विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगाकर जांच लें कि ये ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
6. अब अपनी इस कोशिश से कमाई शुरू करने को तैयार हैं। अब जब भी कोई पाठक इस लिंक/विज्ञापन पर क्लिक करेगा और उत्पाद या सेवा को खरीदेगा, आपको इसका कमीशन मिलेगा।

आप एफिलिएट मार्कर्टिंग से कितना कमा सकते हैं: 
प्रत्येक बिक्री पर कितना कमीशन मिलेगा, इसमें काफी अंतर होता है। ये वेबसाइट के साथ-साथ उत्पाद पर निर्भर करता है। आप कुल बिक्री की रकम में से 2.5 फीसदी से 50 फीसदी तक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही कमाई खरीददार द्वारा खरीदे गए उत्पाद पर भी निर्भर करती । जैसे, आपने अपने ब्लॉग पर फ्लिपकार्ट का कोई विज्ञापन लगाया है – अगर कोई पाठक कपड़े खरीदता है तो आपको मोबाइल खरीदने वाले पाठक की तुलना में ज्यादा कमीशन मिलता है।

ज्यादा कमाई करने के उपाय:
आप उन उत्पादों/सेवाओं का प्रचार करें जो आपकी जगह और आपके पाठकों से करीब से जुड़े हों और आश्वस्त करें कि उनकी बिक्री भी हो। हालांकि लोकप्रिय उत्पाद को बिकवाना आसान होता है, लेकिन उसमें कमीशन कम मिलता है, इसलिए हमेशा ऐसे उत्पाद की तलाश करें जो कम लोकप्रिय हो लेकिन वो अच्छा उत्पाद हो और जो आपके लिए ज्यादा कमीशन हासिल करवा सके।

3. अपने खुद का उत्पाद बेचना
अपने ब्लॉग पर अपने सामान बेचकर पैसे कमाने के लिए सर्वोच्च नियंत्रण से बेहतर कोई दूसरा उपाय नहीं है। यह अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे स्थिर तरीका है क्योंकि इस प्रक्रिया पर आपका पूरा नियंत्रण रहता है। उत्पाद का डिजाइन तैयार करने से शुरू कर कीमत तय करने और मार्केटिंग तक, सबके आपके अधिकार में होता है – इसलिए आप जितनी कोशिश करेंगे और उतनी ही ज्यादा कमाई कर सकेंगे।

ये कैसे काम करता है:
आप अपनी विशेषज्ञता के मुताबिक एक उत्पाद/सेवा तैयार करें और फिर उसे अपने पाठकों को अपने ब्लॉग पर बेचें।

इसे अपने ब्लॉग पर कैसे लागू करें:
1. आप खुद से कोई उत्पाद/सेवा तैयार करें या फिर किसी दूसरे से अपने लिए इसे तैयार करवाएं। आप किताबें, कुकीज, डीआईवाई किट जैसे फिजिकल उत्पाद बना सकते हैं या फिर ईबुक्स, वीडियो कोर्स इत्यादि डिजिटल उत्पाद बना सकते हैं।
2. अपने उत्पाद की एक विक्रय कीमत तय करें। अपने उत्पाद/सेवा को ग्राहकों तक पहुंचाने का तरीका तय करें। क्या इसे कुरियर या मेल से भेज सकते हैं या फिर इसे निजी तौर पर पहुंचाना होगा? इसके साथ ही भुगतान का तरीका भी तय करें – पेपाल से या बैंक ट्रांसफर से, नकदी या चेक द्वारा – आपको भुगतान का एक ऐसा सुविधाजनक तरीका अपनाना होगा जो आपके साथ साथ आपके ग्राहकों के लिए भी सुविधाजन हो।
3. अपने ब्लॉग पर एक लैंडिंग पेज तैयार करें जिसमें अपने उत्पाद से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तृत से दें। इसकी विशेषताएं, इसके फायदे और इस्तेमाल की जानकारी देने के साथ ही इस पर खरीदने के लिए एक बाई बटन जरूर बनाएं।
4. अपने उत्पाद/सेवा का प्रचार अपने पाठकों के अलावा भी करें। आप ई-मेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रमोशन, एडवर्ड्स के जरिए ऐसा कर सकते हैं।
5. अपने उत्पाद की बिक्री करें और इससे कमाई करें।

इससे आप कितना कमा सकते हैं:
आप इस पर चाहें जितना भी कमा सकते हैं। चूंकि उत्पाद पर खर्च से लेकर कीमत तय करने तक सबकुछ आपके हाथ में हैं, इसलिए इससे होने वाली कमाई भी आप पर निर्भर है। आपका उत्पाद जितना अच्छा होगा, उसकी बिक्री उतनी अधिक होगी और उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

ज्यादा कमाने के सुझाव: 
पहले रिसर्च करें कि आपके पाठक क्या खरीदना पसंद करेंगे और उसके बाद ही अपने प्रोडक्ट/सेवा को डिजाइन करना शुरू करें। अगर आप ऐसी चीज बनाएं जो आपके पाठक चाहते हैं तो ये हॉट केक की तरह खुद ही बिकेगी।

4. अपने ब्लॉग के माध्यम से फ्रीलांसिंग करना
अगर आप किसी एक विषय पर कुछ समय से ब्लॉग लिख रहे हैं तो इसका मतलब साफ है कि आपके पास उस विषय पर अच्छा खासा ज्ञान, दक्षता और विशेषज्ञता होगी। फ्रीलांसिंग अपनी दक्षता और विशेषज्ञता के जरिए पैसे कमाने का एक रास्ता है। अगर आपके पास कोई बिकाऊ दक्षता है, जैसे डिजाइनिंग या बेकिंग, तो आप इसे अपने ब्लॉग पर प्रचार कर पैसे कमा सकते हैं, साथ ही ऐसे काम हाथ में ले सकते हैं जिसमें इस दक्षता का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके पास कोई विशेषज्ञता नहीं है तो भी आप नए ब्लॉगर्स का दिशा-निर्देशन कर उनसे सलाह-मशविरा के लिए पैसे वसूल सकते हैं। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि बड़ी संख्या में लोग आपकी सलाह के बदले पैसे देने को तैयार बैठे हैं- ऐसी सलाह जो आप अब तक मुफ्त में देते रहे हों।

ये कैसे काम करता है: 
आप अपनी दक्षता/विशेषज्ञा को जिन्हें जरूरत होती है उन्हें एक सलाहकार के तौर पर देते हैं और इसके बदले वे आपको भुगतान करते हैं। वैकल्पिक तौर पर आप ऐसी परियोजनाओं को ले सकते हैं जिन्हें लागू करने की जरूरत है और इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

अपने ब्लॉग पर इसे कैसे लागू करें:
1. एक फ्रीलांसर के तौर पर आप क्या देना चाहते हैं उसकी एक संक्षिप्त जानकारी दें।
2. अपने ब्लॉग पर अपनी सेवाओं को सूचीबद्ध करते हुए एक पूरी तरह से समर्पित लैंडिंग पेज बनाएं। इस पेज पर इस बात का विशेष तौर पर जिक्र करें कि कोई आपकी सेवा को क्यों ले, आप दूसरों के मुकाबले उन्हें क्या अधिक फायदा पहुंचाएंगे और सबसे जरूरी ये कि आप अपने भुगतान में इस बात की जानकारी अवश्य दें कि कोई जरूरतमंद आपसे कैसे संपर्क कर और आपकी सेवा ले सकता है।
3. अपने पाठकों को अपनी सेवाओं की जानकारी दें और उन्हें उसका इस्तेमाल करने के लए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही उन्हें इस बात की भी अपील करें कि वे आपकी इन सेवाओं के बारे में अपने जान-पहचान वालों और परिजनों से जरूर चर्चा करें। इस तरह आपके पाठक आपकी ओर से मुहैया कराई जा रही सेवाओं के प्रति जागरूक रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करेंगे।
4. अपनी सेवाओं का दूसरे माध्यमों जैसे विज्ञापन, सोशल मीडिया, पर भी प्रचार करें। आप जितना प्रचार करेंगे लोग आपकी सेवाओं के बारे में उतने ही जागरूक होंगे और इसी तरह आपके पास काम के मौके भी ज्यादा आएंगे।
5. एक बार जब आपके पास कोई काम आए तो उसे पूरे पेशेवर तरीके से पूरा करें। काम पूरा होते ही भुगतान पाएं और अपने ब्लॉग से कमाई करते रहें।

आप कितना कमा सकते हैं:
आपकी कमाई इस बात पर निर्भर होगी कि आपकी ज्ञान का स्तर क्या है और आप जो सेवाएं दे रहे हैं वो कितनी लोकप्रिय हैं। कीमत आप ही तय करते हैं – यानी कमाई की क्षमता असीमित है। अगर आप अपनी जगह पर विशेषज्ञ हैं तो आपकी कमाई तुरंत आसमान तक पहुंच सकती है, आप जटिल परियोजनाओं पर काम कर सकते हैं जिससे आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

ज्यादा कमाने के लिए सुझाव:
अपने आप को कभी कम न आंकें। अगर आप खुद से कीमत तय नहीं कर पाएं, तो पाठकों के बीच एक सर्वेक्षण कराएं कि वो किसी खास सेवा के लिए कितना खर्च करना चाहते हैं। ज्यादातर ब्लॉगर्स इस बात को लेकर दुखी होते हैं कि वे खुद को ठीक से बेच नहीं पाए हैं, और इस तरह वो अच्छी कमाई से वंचित रह जाते हैं।

5. अपने ब्लॉग पर सीधे विज्ञापन लगाना
पैसे कमाने का ये एक और बेहतरीन तरीका है जिसे कई ब्लॉगर्स इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये तरीका कुछ लोगों के लिए काफी फायदेमंद है तो कुछ के लिए बिलकुल भी नहीं। जमीनी स्तर पर ये तरीका एड नेटवर्क से मिलता-जुलता है, जैसे, आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन देते हैं और इससे आप कमाते हैं। हालांकि इसके लागू करने में काफी अंतर है। जहां एड नेटवर्क्स में एड के डिस्प्ले और उससे होने वाली कमाई में आपका कोई नियंत्रण नहीं होता है, जबकि इसमें आपका पूरा नियंत्रण होता है। ये आप खुद तय करते हैं कि आपके ब्लॉग पर कौन सा विज्ञापन डिस्प्ले होगा और उसकी कीमत क्या होगी। इस तरीके में विज्ञापनदाता खुद अपने विज्ञापन आपके ब्लॉग पर लगवाने के लिए आपसे संपर्क करता है, इस तरह बिचौलिए (एड नेटवर्क) का काम खत्म हो जाता है और इससे आपकी कमाई की क्षमता बढ़ जाती है।

ये कैसे काम करता है: 
आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन को लगाते हैं – जब पाठक इस पर क्लिक करते हैं तो आपको कमीशन मिलता है या आप चाहें तो विज्ञापनदाताओं से मासिक या साप्ताहिक शुल्क तय कर सकते हैं।

अपने ब्लॉग पर इसे कैसे लागू करें:
1. अपने ब्लॉग पर विज्ञापन को कहां लगाएंगे, वो जगह (एड स्पॉट्स) तय करें। आप विज्ञापन को फुटर, हेडर, साइडबार या फिर लेख के बीच में कहीं भी लगा सकते हैं।
2. अपने ब्लॉग पर ‘एडवर्टाइज विद अस’ यानी ‘हमारे साथ विज्ञापन करें’ पेज बनाएं। इस पेज पर सारी जानकारी दें जिससे संभावित विज्ञापनदाताओं को फैसला करने में आसानी हो कि इस ब्लॉग पर विज्ञापन देना सही है या नहीं। अपने पेज पर ब्लॉग के पाठकों की संक्षिप्त जानकारी दें, किन विषयों पर आप लिखते हैं, और सबसे महत्वपूर्ण अपने एड स्पॉट्स की कीमत की जानकारी जरूर दें। चूंकि ये आपका ब्लॉग है, इसलिए आप कीमत तय कर सकते हैं। याद रखें, आप अलग-अलग जगहों के लिए अलग-अलग कीमत लगा सकते हैं। आप हेडर बैनर के लिए ज्यादा कीमत लगा सकते हैं और लेख के बीच में विज्ञापन की कम कीमत लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पर आपसे संपर्क करने के तरीके की जानकारी जरूर दें।
3. किसी मॉनेटाइजेशन नेटवर्क से जुड़ने के लिए आवेदन करें जहां आप अपने ब्लॉग, अपने एड स्पॉट्स और उनकी कीमत की जानकारी दे सकते हैं। इससे आपके ब्लॉग का दूसरे विज्ञापनदाताओं के बीच भी प्रचार होगा। बाईसेल एड्स एक बेहद ही लोकप्रिय मॉनेटाइजेशन नेटवर्क है।
4. अपने ब्लॉग पर विज्ञापन के लिए ‘एडवर्टाइज हेयर’ जैसे बॉक्स बनाएं। इससे आपके ब्लॉग पर आने वाले संभावित विज्ञापनदाताओं की नजर इस पर पड़ेगी।
5. कुछ विज्ञापनदाता आपसे कीमत को लेकर मोल-भाव करना चाहते हों – तो ऐसी संभावनाओं के लिए भी आप खुद को तैयार रखें। एक बार जब विज्ञापनदाता के साथ कीमत तय हो जाए तो उनके विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर चलाएं और पैसे कमाना शुरू कर दें।

आप कितना कमा सकते हैं: 
चूंकि अपने एड स्पॉट्स की कीमत आप खुद तय करते हैं, ऐसे में आपकी कमाई की क्षमता आपके ही हाथ में होती है। हालांकि, आमतौर पर, जितना बड़ा पाठकवर्ग होगा, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी क्योंकि विज्ञापनदाता भी ज्यादा कीमत देना चाहते हैं अगर उनके उत्पादों को ज्यादा लोगों के देखने की संभावना होती है।

ज्यादा कमाने के लिए सुझाव: 
सभी एड स्पॉट्स के लिए ‘एडवर्टाइज हेयर’ का बोर्ड न लगाएं। कुछ प्रमुख जगहों पर डमी विज्ञापन लगा दें। इससे जब कोई संभावित विज्ञापनदाता आपके ब्लॉग को देखता है तो आपको मानसिक तौर पर कुछ फायदा होता है। डमी एड को देखकर विज्ञापनदाता को लगता है कि ब्लॉग पर पहले से ही विज्ञापन हैं, यानी इस ब्लॉग पर विज्ञापन देना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इसके अलावा, इससे विज्ञापनदाता के दिमाग में ये बात आ सकती है कि आपके ब्लॉग पर विज्ञापन के लिए बची खाली जगह भी जल्दी ही भर सकती है और वो आपके ब्लॉग पर विज्ञापन देने से वंचित हो सकता है। दोनों ही तरीके विज्ञापनदाताओं को आपके साथ कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।
अपने ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा कमाने के ये रहे पांच प्रमुख तरीके। अपने ब्लॉग से पैसे कमाना न तो कोई रॉकेट साइंस है और न ही बच्चों का खेल। आपको प्रचार करने लिए उत्पादों के चयन और डिजाइन के वक्त थोड़ा स्मार्ट होना पड़ेगा। आपको अपने ब्लॉग के लिए समर्पित पाठकों की संख्या बढ़ाने में थोड़ी मशक्कत करनी होगी, जो आखिरकार आपको आपके ब्लॉग से कमाने में मदद करेंगे। और सबसे जरूरी, आपको अपने ब्लॉग का प्रचार ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच करना होगा जिससे भविष्य में आपकी कमाई बढ़ सके।
ज्यादातर ब्लॉगर्स बहुत अच्छे लेख लिखते हैं, लेकिन वे इसका प्रचार करना भूल जाते हैं। बिना प्रचार के एक ब्लॉग ठीक वैसा ही है जैसे एक गुप्त डायरी। सिर्फ ब्लॉगर इसके बारे में जानता है। प्रचार से ही ब्लॉग संभावित पाठकों तक पहुंचता है और फिर ये लोगों के बीच लोकप्रिय होता है। इसलिए अपने ब्लॉग का प्रचार करें, ऊपर बताए गए उपायों में से किसी एक या सभी को अपनाएं और अपने ब्लॉग से पैसे कमाएं।

by sonu singh gautam

 अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो हमें Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके । अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट जरूर कीजिये, आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश जरूर करेंगे । धन्यवाद । 
search for more helpful article's http://greensolutionadress.blogspot.in


No comments:

Post a Comment

Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.

ABOUT AUTHOR

Recent

SoraFilms

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Vestibulum rhoncus vehicula tortor, vel cursus elit. Donec nec nisl felis. Pellentesque ultrices sem sit amet eros interdum, id elementum nisi ermentum.Vestibulum rhoncus vehicula tortor, vel cursus elit. Donec nec nisl felis. Pellentesque ultrices sem sit amet eros interdum, id elementum nisi fermentum.




Contact Us

Name

Email *

Message *