दोस्तों, आज ब्लॉगिंग केवल अपनी आवाज़ को दूसरों तक पहुंचाने का ही माध्यम नहीं रहा, बल्कि आज यह एक career option भी है. बहुत से युवा ब्लॉगिंग में आ रहें हैं ताकि वे अच्छी खासी कमाई कर सकें. एक प्रोफेशनल ब्लॉग को शुरू करने के लिए बहुत कुछ चाहिए, और यदि आप उससे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको आपके ब्लॉग के लिए एक बिज़नेस प्लान चाहिए होगा । आपके ब्लॉग के लिए ज़रूरी सभी प्रोफेशनल एलिमेंट्स भी चाहिए होंगे । उसके लिये आपको एक स्ट्रेटेजी बनानी होगी ।
WordPress.com से किसी प्रोफेशनल प्लेटफार्म पर मूव करने के लिए और एक नईं ब्लॉगिंग वेबसाइट शुरू करने के लिए महीने का कितना खर्चा आता है? और ये hosting क्या होती है? इस सम्बन्ध में किसे contact करें? आज हम आपको बता रहे हैं......
केवल आप ही ऐसे अकेले नहीं है जो इस समस्या को झेल रहे हों, और भी बहुत से लोग एक आम ब्लॉग से प्रोफेशनल ब्लॉग की तरफ बढ़ना चाहते हैं। तो इससे पहले कि मैं इस प्रश्न का उत्तर दूँ, उससे पहले नीचे कुछ ऐसे सवाल दिए गए हैं जो आपको अपने आप से पूछने चाहिए :-
ऐसी कौन सी चीज़ है जो एक ब्लॉग को दिखने में प्रोफेशनल बनाती है?
आपके ब्लॉग में और एक well-established blog में क्या अंतर है?
आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए क्या कर रहें है?
आपके ब्लॉग में और एक well-established blog में क्या अंतर है?
आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए क्या कर रहें है?
अगर आपको इन सवालों के जवाब नहीं पता हैं तो मैं नीचे इन सभी प्रश्नों के उत्तर दे रहा हूँ,..
ब्लॉगिंग के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म :
आजकल ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म तैयार हैं. अधिकतर ब्लॉगर blogspot.com से या फिर WordPress.com blog से शुरुआत करते हैं क्योंकि इन चीज़ों में कुछ भी invest करने की ज़रुरत नहीं पढ़ती. वैसे तो बहुत से प्लेटफॉर्म है, लेकिन यदि आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो केवल उसे चुनिए जो सबसे बढ़िया है.
मैं तो केवल self-hosted pletform को ही सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म मानता हूँ, क्योंकि ये केवल हमारी सभी ब्लॉगिंग की ज़रूरतों को ही पूरा नहीं करता, बल्कि हमारी क्षमताओं को भी बढाता है। इसके बारे में सबसे बढ़िया बात ये है कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि इस समय आप किस प्लेटफॉर्म पर हैं, आप कभी भी WordPress के द्वारा ऑफर किये जाने वाले इनबिल्ट इम्पोर्टर टूल को उपयोग करके आसानी से इस पर माइग्रेट कर सकते हैं ।
आप अपने WordPress.com ब्लॉग को भी self-hosted WordPress पर माइग्रेट कर सकते हैं । इसे सर्च इंजन फ्रेंडली रखकर । आपको इसके लिए 301 redirection बनाये रखने के लिए WordPress.com को सालाना $15 देने पड़ते हैं।
एक नयी वेबसाइट बनाने में क्या खर्चा आता है?
बहुत से लोग ये पूछते हैं कि एक ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या खर्चा आता है? यदि हम एक self-hosted WordPress blog की बात करे तो ये निर्भर करता है कि आप इस चीज़ में कितने माहिर हैं, और आप कितना खर्चा करना चाहते हैं. यदि हम एक beginner की बात करें तो आप हज़ार रूपए से भी कम में शुरुआत कर सकते हैं। तो अब सवाल ये आता है की यह कैसे करें ?
देखिये आजकल simple web hosting WordPress के लिए मासिक payment पर मिल जाती है और इसकी शरुआती दर केवल 200 रूपए महीने की भी है । इसके इलावा आपको एक domain name चाहिए होगा, वैसे तो एक domain name की कीमत 600 रूपए से अधिक होती है पर ये भी आपको offers के अंतर्ग्रत कम से कम 150 /९९ रूपए पहले साल के लिए भी मिल सकता है ।
उसके बाद आप चाहें तो WordPress blog के लिए एक फ्री थीम चुने या फिर प्रोफेशनल थीम चुने, ये आपकी मर्ज़ी है ।
क्या है होस्टिंग ?
Web Hosting एक ऐसी जगह है जहाँ पर आपकी वेबसाईट होस्ट की जाती है । साधारण भाषा में ये वो जगह है जहाँ आपकी वेबसाईट स्टोर की जाती है। आपके पास इसका रिमोट virtual access होता है, और आप इस रिमोट से कुछ भी इस पर कर सकते हैं।
Blogging के साथ कैसे करें शुरू ?
यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो एक डोमेन नेम और वेब होस्टिंग खरीद लीजिये। आप ब्लूहोस्ट या होस्टगटर के साथ शुरुआत कर सकते हैं।
कोई अन्य setting?
इसके इलावा आप हमारे ब्लॉग, greensolutionadress.blogspot.in पर और बहुत से articles पढ़ सकते हैं जो आपके WordPress blog/blogger blogspot को बेहतर बनाने में मदद करेंगे. उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक से हमारे blog का WordPress archive ब्राउज कर सकते हैं.
तो अब मैं ये मान लेता हूँ कि आपने अपने ब्लॉग को सेटअप कर लिया है। अब मैं जब एक प्रोफेशनल ब्लॉग की बात करता हूँ , तो हम बात करते हैं एक well-maintained branded blog के बारे में । आपकी brand value सबसे महत्वपूर्ण चीज़ होती है जो आपके पास होती है, और यही वो चीज़ है जो समय के साथ आपको बढ़ानी पढ़ती है ।
आपको अपने ब्लॉग पर एक proper publishing frequency बनाकर रखनी पड़ेगी और आपके articles presently जो दूसरे ऑफर कर रहें है उनसे बेहतर होने चाहिए. अपने ब्लॉग के लिए एक स्ट्रेटेजी बनाये और इसे एक बिज़नेस की तरह कीजिये । जब मैं बिजनेस की बात करता हूँ तो इसका मतलब होता है, क्वालिटी को बेहतर बनाना, नए पाठक प्राप्त करना, और अपने ब्लॉग की मार्केटिंग व एडवरटाइजिंग भी करना ।
by sonu singh gautam
|
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
search for more helpful article's http://greensolutionadress.blogspot.in
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.