Home Ads

Monday, 29 May 2017

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए कहाँ,कितना और कैसे खर्च करें

http://greensolutionadress.blogspot.in


नमस्कार दोस्तों, आज में आपको प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के बारे में बता रहूं हूँ। अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉग शुरू करने के इच्छुक हैं तो आपको किन-किन चीज़ों पर इन्वेस्ट करना चाहिए ? यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी होगा क्योंकि, यदि आप सही जगह पर खर्च करते हैं तो आपका ब्लॉगिंग कैरियर बहुत ही आसान हो जाता है और आप उससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं । 
तो चलिए जानते हैं प्रोफेशनल ब्लॉगिंग  के बारे में .....

ब्लॉगिंग में इन्वेस्ट करने की सूची

1. डोमेन नेम
ब्लॉगिंग में डोमेन नेम सबसे पहली चीज़ है, जिसमे आपको इन्वेस्ट करना चाहिए. जो फ्री में ब्लॉगिंग प्लेटफार्म होते हैं वो आपको सबडोमेन के साथ ब्लॉग उपलब्ध कराते हैं, जोकि आज कल सर्च इंजन से ट्रैफिक पाने करने के लिए उपयुक्त नहीं रह गएँ हैं । यदि आप अपने ब्लॉग से अपनी ऑनलाइन पहचान बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले एक अच्छा डोमेन नेम ही खरीदना चाहिए । एक डोमेन नेम जितना आप सोचते हैं उससे भी कई कम दामों पर खरीद सकते हैं। 
यदि आप सीधे सीधे डोमेन नेम रजिस्ट्रार जैसे कि : godaddy या namecheap या और किसी वेबसाईट पर जाकर डोमेन नेम खरीदना चाहेंगे तो आपको शायद इतना सस्ता न मिले. आपको उनके डिस्काउंट कूपन और ऑफर्स का लाभ लेना चाहिए, जो समयानुसार आते रहते हैं। यदि आप डोमेन नेम खरीदते हैं तो आप उसे बहुत से फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म जैसे कि ब्लॉगर के साथ भी यूज कर सकते हैं ।


2. वेब होस्टिंग
वेब होस्टिंग ब्लॉगर की दूसरी जरूरत होती है। जैसा कि मैंने ऊपर बताया की आप अपने डोमेन का उपयोग किसी फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ,जैसे कि ब्लॉगर. कॉम के साथ भी कर सकते हैं, परन्तु उसकी बहुत सारी नियमित्ताएँ होती है। यदि आप प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको WordPress का प्रीमियम प्लेटफार्म चुनना पड़ेगा । वास्तव में WordPress खुद तो फ्री है पर उसके लिए आपको वेब होस्टिंग चाहिए होगी। आपको वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है। इसी कारण से वेब होस्टिंग हमारी इन्वेस्टमेंट की सूची में दूसरे नम्बर पर है।
अगर आप WordPress को चुनते हैं तो इसमें आपकी मदद करने के लिए बहुत सारे साधन पहले से ही मौजूद होते है ।
अब यदि आप ऊपर बताई गयी दोनों इन्वेस्टमेंट करते हैं तो ये काफी है। परन्तु अगर आपका बजट इससे भी ज्यादा है तो आप थोड़ा और इन्वेस्ट भी कर सकते है । जिनसे आपकी ब्लॉगिंग कैरियर और भी ज्यादा सरल हो सकता है ।

यदि पैसे की कोई दिक़्कत न हो, तो कहाँ इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं ?

A. प्रीमियम थीम्स
जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि आपको प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करने के लिए WordPress का प्लेटफार्म चुनना होगा । अब उसमे आपको अपने ब्लॉग के लिए थीम भी चाहिए । वैसे तो बहुत सारी थीम्स फ्री में भी उपलब्ध है किन्तु फ्री वाली थीम्स इतनी कस्टमाइज़्ड नहीं होती कि हम उन्हें प्रोफेशनल ब्लॉग के लिए उपयोग कर सकें। अगर आपके पास एक अच्छा बजट है तो आपको एक प्रीमियम थीम ही खरीदनी चाहिए ।

B. प्रीमियम टूल्स ओर प्लगिन्स
WordPress की शक्ति (आधार) उसके प्लगिन्स हैं । बहुत सारे WordPress के प्लगिन्स फ्री हैं किन्तु बहुत सारे प्लगिन्स ऐसे भी है जो की फ्री प्लगिन्स से कई ज्यादा शक्तिशाली और फायदेमंद है, लेकिन आपको उन्हें खरीदना पड़ेगा, अगर आप चाहें तो ऐसे प्लगिन्स में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं । कुछ टूल्स होते हैं जो कि आपकी keyword research, blog analysis और ट्रैफिक बढाने में आपकी मदद करते है । आप ऐसे टूल्स पर भी इन्वेस्ट  कर सकते हैं ।

C. Writers और Developers को Hire करना
यदि आप एक busy person है, या फिर इतने योग्य नहीं है कि आप regularly quality content लिख सकें, जोकि blogging में बहुत जरूरी होता है, तो फिर ऐसे में आप content writers को hire कर सकते हैं. और भी बहुत सारे काम होते हैं जो आप खुद नहीं कर पाते,जैसे कि थीम्स की कस्टमाइज़शन या फिर वीडियो आदि को एडिट करने के लिए आप फ्रीलांसर को भी hire कर सकते है । ऐसा करने के लिए आपको इन्वेस्ट इसमें करने की ज़रूरत पड़ती है। 

D. Advertising और अपने Brand को Build करना
यदि आप शुरू से अपने blog को एक brand के रूप में बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं तो आप advertising का सहारा ले सकते हैं । जैसे कि आप Facebook advertising का उपयोग करके अपने पेज पर लाइक्स पा सकते हैं । इसी तरह अपने twitter के followers बढ़ा सकते हैं और इस तरह सोशल मीडिया पर भी अपनी पहचान बना सकते है ।

E. निष्कर्ष
साधरणतया आप नीचे दिए गए टेबल के हिसाब से अपने बजट के अनुसार इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं...


अपने बजट को यहां पर इन्वेस्ट करना बेहतर रहेगा ....…..  
अगर आपके पास पैसे नहीँ है तो फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म से शुरुआत कीजिये और पहले freelancing से कुछ पैसे कमाये । इसके बाद आप इन पर अपने बजट के अनुसार इन्वेस्ट कर सकते हैं । Domain Name and Web Hosting Medium/OK Domain, Web Hosting and Content Building Stable (More than just OK)Domain Name, Web Hosting, Content Building and Themeआवश्यकता से ज्यादाDomain Name, Web Hosting, Content Building, Theme, Premium Tools and Plugins, Hiring Developers and SEO experts



by sonu singh gautam

दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
search for more helpful article's http://greensolutionadress.blogspot.in

No comments:

Post a Comment

Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.

ABOUT AUTHOR

Recent

SoraFilms

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Vestibulum rhoncus vehicula tortor, vel cursus elit. Donec nec nisl felis. Pellentesque ultrices sem sit amet eros interdum, id elementum nisi ermentum.Vestibulum rhoncus vehicula tortor, vel cursus elit. Donec nec nisl felis. Pellentesque ultrices sem sit amet eros interdum, id elementum nisi fermentum.




Contact Us

Name

Email *

Message *