चेयरमैन की ओर से विशेष
जियो परिवार के प्रिय सदस्य, पिछले महीने हमने उन सभी जियो ग्राहकों के लिये एक विशिष्ट सदस्यता कार्यक्रम - जियो प्राइम - की घोषणा की थी जो 31 मार्च से पहले इसके सदस्य बन जाएंगे ।
मैं अपने जियो परिवार के सदस्यों के लिए आगे बढ़कर और अधिक करने के लिए कटिबद्ध हूँ । हमने आपकी बात सुनी है और इसलिए हम जियो के 303 ₹ के तथा अन्य प्लान खरीदने की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा रहे हैं ।
जो ग्राहक किसी भी वजह से जियो प्राइम की सदस्यता 31 मार्च नही ले पाएं हैं , वे 99 ₹ देकर 15 अप्रैल तक 303 ₹ या अन्य प्लान के अपने पहले रिचार्ज के साथ जियो प्राइम की सदस्यता ले सकते हैं ।
जियो का निःशुल्क यानि फ्री सेवा ऑफर अब खत्म हो रहा है । जो ग्राहक 15 अप्रैल की इस बढ़ी हुई अवधि में रिचार्ज नही करायेगा, उसकी सेवाओं में कमी आ सकती है, अथवा उनकी सेवाएं समाप्त भी हो सकती हैं।
जियो प्राइम का वो प्रत्येक ग्राहक जो 15 अप्रैल से पहले 303 ₹ या उससे अधिक राशि के प्लान का रिचार्ज करा लेगा , उसे पहले 3 महीनों की सेवाएं उपहार के रूप में मिलेंगी । आपका पेड प्लान उपहार खत्म होने के 3 महीनों की सेवाओं के बाद जुलाई के महीने से ही चालू होगा ।
जिन जियो प्राइम सदस्यों ने 31 मार्च तक 303 ₹ या इससे अधिक का रिचार्ज करा लिया है । उन्हें और कुछ भी करने की ज़रूरत नही है । उन भी जियो समर सरप्राइज़ के ऑफर का लाभ मिलेगा ।
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
![]() |
by sonu singh gautam |
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.