1.
ससुर (दामाद से): अनमोल, हीरे जैसी , करोडो की बेटी दी है तुम्हें मैंने।
दामाद: रहने दीजिए...
अब ये बताइए कि कितने में वापस लेंगे..?
___________________
2.
डॉक्टर ने मरीज़ की जांच करने के बाद कहा
आपके कोई पुरानी बीमारी है
जो आपके शरीर को धीरे धीरे खा रही है
मरीज़ – डॉक्टर साहब ! थोड़ा धीरे बोलियें वो बाहर ही बैठी है |
_____________________
3.
1 लड़का अपनी Girlfriend
को लेकर पिज़्ज़ा हट में गया.
लड़का---क्या लोगी?
Girlfriend----खिचडी मंगवा लो
वेटर हँसते हुए बोला,
"सरकारी स्कूल की लड़कियाँ पटाओगे
तो ऐसा ही होगा...!!!"
____________________
4.
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
तभी पड़ोस के अंकल:
‘तो बेटा अब आगे क्या सोचा है’.?
स्टूडेंट:
“बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा”..
____________________
5.
सरदार का पडोसी मर गया :
वो उसके घर गया और पूछने लगा : बॉडी आ गई क्या ?
तभी बॉडी लेकर एम्बुलेंस आ गयी…
सरदार : लो बताओ…कितनी लम्बी उम्र है |
_____________________
6.
लड़की - जानते हो जानू ,
पापा ने बोला कि ,
फैल हुई , तो Rikshawle से शादी करा देंगे ।
.
.
लड़का - शांति रख , शांति । मेरे पापा ने बोला ,
फैल हुआ तो Ricksha
ही खरीद देंगे ।
___________________
7.
लडकी- Hello baby,
tumhari याद aa रही thi....
.
लड़का- Abhi salary नहीं aayi है..
meri...
.
लडकी- Acha chalo....पापा
aa gaye,....bye...।।
___________________
8.
पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नि से बोला :
" देखो मै तुमसे दस साल छोटा लगता हूं या नहीं ?"
हाजिर जवाबी पत्नि बोली :
"मुंडन करवा लेते, ऐसा लगता अभी अभी पैदा हुए हो"
___________________
9.
कल देर रात तक दोस्तों के साथ पार्टी करके खूब इलायची चबा कर घर लोटा
पलंग पर पीठ टिकाई
उसको बाँहो मे समेटा और हरकत करने लगा
तो वो मुस्कराकर बोली जानू शराब पीकर आये हो ना
मैंने कहा हाँ।
लेकिन तुम्हे कैसे पता चला ?
क्यों की तुम्हारा फ्लेट उप्पर वाला है
साला आँखों मे आंसू आ गए जवाब सुनकर
बीवी से ज्यादा प्यार तो पड़ोस वाली करती है
![]() |
by sonu singh gautam |
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.