जियोनी ए 1 : इसमें दम है
इन दिनों कई स्मार्टफोन कंपनियां सेल्फी को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है । इसी कड़ी में चाइनीज कंपनी जियोनी ने अपना सेल्फी फोकस फोन जियोनी ए 1 पेश किया है । मैटल फिनिशिंग की वजह से यह फोन देखने में आकर्षक है । कुछ कुछ वन प्लस थ्री की तरह । फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ ही दिया गया है । माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर फोन के निचले हिस्से और 3.5 एमएम ऑडियो जैक टॉप हिस्से में है । फ़ोन में 5.5 इंच की फूल एचडी बड़ी डिस्प्ले (1080×1920 पिक्सल) दी गयी है । जिससे इस रेंज के फोन के लिये इसे बेहतर कहा जा सकता है ।
स्पेसिफिकेशन्स :
●5.5 इंच फूल एचडी डिस्प्ले,
●मीडिया टेक हीलियो पी 10 प्रोसेसर,
●4 जीबी रैम,
●64 जीबी स्टोरेज, ( एक्सपेंडेबल 256 जीबी )
●13 एमपी रियर + 16 एमपी फ्रंट कैमरा ,
●4010 एमएच की बैटरी,
●एंडरायड 7.0 नॉगाट ( एमिगो यु आई ),
●कीमत : 19,999
●5.5 इंच फूल एचडी डिस्प्ले,
●मीडिया टेक हीलियो पी 10 प्रोसेसर,
●4 जीबी रैम,
●64 जीबी स्टोरेज, ( एक्सपेंडेबल 256 जीबी )
●13 एमपी रियर + 16 एमपी फ्रंट कैमरा ,
●4010 एमएच की बैटरी,
●एंडरायड 7.0 नॉगाट ( एमिगो यु आई ),
●कीमत : 19,999
![]() |
Add caption |
by sonu singh gautam
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
search for more helpful article's
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.