Home Ads

Saturday, 15 April 2017

Microsoft Windows VS free operating system Windows


Microsoft Windows VS free operating system Windows

अगर आप आज भी पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं । जिनका अपडेट ख़त्म हो गया है , तो यदि इस्तिथि में अब आपको नये वर्जन को इंसटाल करना होगा । आप विंडोज ओएस की जगह उसी तह के फीचर्स से लैस फ्री ओएस की तलाश में है , तो आज मार्किट में इसके लिये कई विकल्प मौजूद हैं । इन फ्री ओएस के इस्तेमाल करने पर आपको बिलकुल नही लगेगा कि आप किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं । हालाँकि हर ऑपरेटिंग सिस्टम में खूबियों के साथ साथ कुछ कमियां भी हो सकती है ।लेकिन अगर आप विंडोस के अलावा किसी अन्य फ्री ओएस का इस्तेमाल करना चाहते हैं , तो आज हम आपको बता रहे हैं,
कुछ बेहतर विकल्प............
उबंतु
यह ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है, जो की क्लाउड से रन करता है । यहाँ पर आपको वो सभी फीचर्स मिलते हैं, जो की एक पेड ऑपरेटिंग सिस्टम में होते हैं । उबंतु का इंटरफेस काफी हद तक मेकओएस की तरह ही है । अगर आप एप्पल के कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं , तो इस ओएस के साथ काम करने में आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी । इसके साथ अच्छी बात यह है कि आपको  कईव्  सारे   ज़रूरी   सॉफ्टवेयर्स,   जैसे   लिब्रे- ऑफिस, फायरफॉक्स ब्राउजर, थंडरबर्ड ईमेल क्लाइंट आदि फ्री में मिल जाते है । इसमें मीडिया फाइल को हैंडल करने के लिये वीएलसी प्लेयर का सपोर्ट है, उसके साथ फोटो एडिटिंग के लिये गिम्प सॉफ्टवेयर दिया गया है। इसकी खास बात यह है कि दूसरे लिनक्स ओएस की तुलना में यहाँ कहीं ज्यादा तेजी से अपडेट मिलेंगे । उबंतु ओएस को डाउनलोड करने के लिये www.ubuntu.com साईट पर विजिट क्र सकते हैं। सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने से पहले ज़रूरी दिशा निर्देश पढ़ लेना चाहिये ।
क्रोमियम ओएस
आपने क्रोमबुक्स, क्रोमस्टिक्स या फिर क्रोम पीसी के बारे में ज़रूर सुना होगा । ये सभी गूगल के क्लाउड फ्रेंडली क्रोम ओएस पर रन करते हैं । हालाँकि आप खुद क्रोम ओएस को डाउनलोड नही कर सकते । आपको वह डिवाइस लेना होगा, जिसमे यह पहले से ही इंस्टॉल हो । क्रोमियम ओएस  ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है । इस ओएस की खासियत यह है कि यह बहुत हल्का होने के साथ साथ वेब बेस्ड भी है । यह आपरेटिंग सिस्टम क्रोम ब्रॉउजर के कस्टमाइज्ड वर्जन पर रन करता है । इस ओएस के पीछे का मुख्य मकसद तेज, आसान और सिक्योर कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस देना है ।इस ओएस की अधिक जानकारी के लिये www.chromium.org  साईट  पर विजिट कर सकते हैं ।
लिनक्स मिंट
यह एक यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है ।फूल मल्टीमीडिया स्पोर्ट के साथ यह यूज करने में भी आसान है । यह फ्री ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है। यह कई उपयोगी सॉफ्टवेयर के साथ आता है । जैसे कि फायरफॉक्स ब्राउजर, थंडरबर्ड ईमेल क्लाइंट, गिम्प फोटो एडिटिंग सुइट, लिब्रे ऑफिस आदि । डिजाइन और उपयोगिता की वजह से ज्यादा लोग इसे पसंद करते है । अगर आप लिनक्स वर्ल्ड में नये हैं , तो मिंट आपके लिये आइडियल साबित हो सकता है । इसे डाउनलोड करने के लिये www.linuxmint.com  पर जा सकते हैं ।
जोरिन ओएस
यह विंडोज और मेकओएस का एक आल्टरनेटिव ऑप्शन है । खास कर जो यूजर्स कुछ न्य नही ट्राई करना चाहते , उनके लिये यह आइडियल है । यह काफी हद तक विंडोज ओएस की तरह ही है , जो की लिनक्स पर बेस्ड है । इसमें स्टार्ट मेन्यू, टास्क बार के साथ एप्लीकेशन्स के साथ विंडोज मोड़ दिए गए हैं । इसमें पहले से ही कई प्री-इंस्टॉलड एप्स, जैसे कि एक्सजर्नल ,  स्पॉटीफाई,  वीएलसी, माइपोइंट,  आदि हैं । इसके अलावा आप सुसरे लिनक्स एप्लीकेशन्स को भी डाऊनलोड क्र सकते हैं । जोरिन ओएस डाउनलोड करने के बाद भी आप ऑफिस डॉक्यूमेंट, म्यूज़िक, फोटोज, आसानी से कार्य करेंगे । इसमें 50 भाषा का अनुवाद करने का सपोर्ट भी दिया गया है । आप इसे http://zorinos.com से डाउनलोड कर सकते हैं ।
रिएक्ट ओएस
यह एक फ्री ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है , जो की विंडोज एनटी आर्किटेक्चर (एक्सपी और विंडो 7 की तरह) पर बेस्ड है ।इस ओएस में आप विंडीज एप्लिकेशन और श्रीवे को ठीक वैसे ही चला सकते हैं, जैसे एक्सपी में चलाते रहे हैं ।दिखने में यह विंडीज जैसा ही लगता है । लॉकिं यह लिनक्स बेस्ड नही है । इसे लाइव सीडी वर्जन के जरिये भी चलाया जा सकता है । यह काफी लाइट वेट ( 500 एम् बी एच डीडी और 96 एम् बी रैम है ) 100 देशों में 60 लाख से अधिक यूजर इसे डाउनलोड कर चुके हैं । इसे डाउनलोड करने के लिये www.reactos.org साइट पर विजिट क्र सकते हैं ।
हायकू प्रोजेक्ट
यह भी एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे पर्सनल कंप्यूटिंग के लिहाज से डेवलप किया जिक़ है । इसका यूजर इंटरफेस शानदार है । इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि यह मल्टी कोर प्रोसेसर पर बेहतरीन परफॉर्मेन्स दे सके । विंडोज में जिस तरह से टास्क बार दिया गया है, यहाँ पर डेस्क बार है । डेस्क बार से सभी सेटिंग्स  और  ऐप्स  को  एक्सेस कर  सकते हैं ।
यहाँ पर आपको बेसिक सॉफ्टवेयर जैसे की ईमेल क्लाइंट, वेब ब्राउजर, कैलकुलेटर, टेक्स्ट एडिटर, डिस्क स्पेस मॉनिटर, सिस्टम मॉनिटरिंग टूल्स, प्रिंटर वेबकैम ड्राइवर्स, ऑडियो-वीडियो प्लेयर्स दिए गए हैं । इसे www.haiku-os.org से डाउनलोड किया जा सकता है ।

नोट - साइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें तथा इन के अनुसार ही इन्हें इंस्टॉल करें


Add caption
by sonu singh gautam

दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
search for more helpful article's

No comments:

Post a Comment

Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.

ABOUT AUTHOR

Recent

SoraFilms

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Vestibulum rhoncus vehicula tortor, vel cursus elit. Donec nec nisl felis. Pellentesque ultrices sem sit amet eros interdum, id elementum nisi ermentum.Vestibulum rhoncus vehicula tortor, vel cursus elit. Donec nec nisl felis. Pellentesque ultrices sem sit amet eros interdum, id elementum nisi fermentum.




Contact Us

Name

Email *

Message *