उद्दमिता/एंट्रिप्रिनर्शिप में आएं तैयारी के साथ
दोस्तों स्काई डाइविंग करते समय आप जोखिम उठाते हैं, लेकिन उसमें सुरक्षित धरती पर उतरने का मौका मिलता है। उद्दमिता के साथ ऐसा नही है। इसमें बहुत कुछ खोने का खतरा होता है। इस सच को जानने के बाद भी अगर आप उद्दमिता में आना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत और तैयारी की ज़रूरत होगी।
कैसे और क्या होगी तैयारी........
जोखिम अलग अलग रूप में आते हैं, मसलन आप जो प्रोडक्ट बना रहे हैं उसके लॉन्च का सही वक्त, बेहतरीन प्रोडक्ट हीने के बावजूद कोई उसे नही खरीदता। इससे पहले की आप बाज़ार में बिक्री शुरू करें, आपकी जमा पूंजी खत्म होने लगती है। फिर इतना पैसा भी नहीं बचता की आप बाजार में अपने प्रोडक्ट को उतार पाएं। हो सकता है कि कुछ लोग आप पर किसी उल्लंघन के आधार पर कोर्ट या पुलिस में मामला दर्ज करा दें। एक बड़ा खतरा यह भी है कि आपके सबसे अहम कर्मचारी या पार्टनर आपको बीच में ही छोड़ दें। उनके बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते । हालाँकि इन सबके बावजूद लोगों ने उद्दमिता में कामयाबी हांसिल की है, और आप भी कर सकते हैं।
जोखिम उठाने की क्षमता : पूरी दुनिया में कोई भी तरीका आपको कामयाब बनाने की गारंटी नही दे सकता, लेकिन कुछ चीज़ें उद्दमिता के सफर को आसान कर सकती हैं। आप उद्दमिता के दोनों पक्षों को एक साथ लेकर चलें, जैसे कि इससे कितना फायदा होगा तो इससे कितना नुकसान होगा । आकलन करें की आपके स्टार्ट अप में जितना जोखिम है, उसको उठाने की क्षमता आप रखते हैं या नहीं ? आप उद्दमिता के सफर में तभी आगे बढ़ें जब आप इस जोखिम को झेलने के काबिल हों।
तलाशें को-फाउंडर एवं मेंटर : अपने लिए कोई सह-संस्थापक अथवा को-फाउंडर तलाशें। इसमें आप न केवल अपनी जिम्मेदारी , बल्कि अपने अच्छे और बुरे समय को भी बाँट पाएंगे । कोशिश करें की आप जल्द से जल्द एक मेंटर को चुनें, जो आपको गाइड कर सके।
आने वाली चुनोतियों से बिना घबराये आपको और ज्यादा मेहनत करनी होगी। ऐसा तभी मुमकिन है जब आप अपने स्टार्ट अप में एक जूनून के साथ काम करेंगे, इसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना होगा।
आने वाली चुनोतियों से बिना घबराये आपको और ज्यादा मेहनत करनी होगी। ऐसा तभी मुमकिन है जब आप अपने स्टार्ट अप में एक जूनून के साथ काम करेंगे, इसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना होगा।
![]() |
by sonu singh gautam |
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
search for more helpful article's
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.