हैलो, हाय, नमस्कार ! मै हूँ आपका अपना दोस्त सोनू सिंह गौतम,और मै लेकर आया हूँ कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप आसानी से अपनी पसन्द का business शुरू कर सकते हैं।
दोस्तों जैसा की हम सब जानते की आज की इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम सब अपनी ज़िन्दगी को बस जिये जा रहें हैं उसे पूरी तरह से एन्जॉय नही कर रहे हैं और उसका सबसे बड़ा रिसन दूसरों के लिए और दूसरों के इशारों पर काम करना ।आज हम चाहे कितनी भी अच्छी सैलरी पर काम क्यू न कर रहे हो पर हर किसी के मन में अपना बिज़नेस करने की इच्छा शुरू से ही रहती है, हर कोई अपना काम शुरू करना चाहता है लेकिन अधिकतर लोगों को तो यह ही नही पता की आखिर उन्हें ऐसा क्या करना चाहिए जिससे उन्हें पैसा और इज्जत दोनों मिलें जिसके लिये वो passionate है । तो देर किस बात की है आज ही से अपना passionate business शुरू कर सकते हैं । इसके लिए हम आपको कुछ आसान से टास्क दे रहे हैं जिनसे आप खुद को जान और पहचान सकते हैं ।
कुछ ज़रूरी बातें.....
इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप को सबसे ज्यादा क्या करना अच्छा लगता है ? इसके लिए ज्यादा टेंशन लेने की ज़रूरत नही है बस ये सोचो की पुरे दिन में आप ऐसी क्या activity करते हैं जिसे करने में आप को समय का पता ही नही चलता ।
For example _ किसी से किसी भी टॉपिक पर बात करना , किसी product की अच्छी knowledge रखना, किसी भी चीज़ पर अपने opinion देना ।
For example _ किसी से किसी भी टॉपिक पर बात करना , किसी product की अच्छी knowledge रखना, किसी भी चीज़ पर अपने opinion देना ।
ऐसा कोई भी काम हो सकता जिसे करने में आपको मज़ा आता हो और समय का पता भी नही चलता । मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे हैं लेकिन उस चीज़ के बारे में दुसरो को suggest करने से पहले आप को उसकी अच्छी knowledge होना जरूरी है । otherwise आप के suggestions को मायने नही दिए जायेंगे । और आप उस फिल्ड में पैसे नही कमा सकते । क्यूँकि पैसे कमाना भी ज़रूरी होता है ।
मै यहां आपको काम करने के कुछ टिप्स दे रहा हूँ जहाँ से आप अपने काम को शुरू कर सकते है...(for example)
Youtube channel बनाकर,
Blog बनाकर
Sell a service on Fiverr.com
freelance. com
Mouthshut.com,
Sell photos
smartphone photography
Data entry
take survey
ध्यान रहे ज्यादा कामों में घुसकर खुद को कन्फ्यूज़ न करें, कोई भी ऐसा काम select करें जिसके बारें में आप बखूबी जानते हों अच्छी रूचि और ज्ञान रखते हों।
तो इसी तरह business की basic चीजों से शुरुआत कीजिये आज ही, और बन जाइये अपने dream business के हीरो ।
तो इसी तरह business की basic चीजों से शुरुआत कीजिये आज ही, और बन जाइये अपने dream business के हीरो ।
![]() |
by sonu singh gautam |
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
search for more helpful article's
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.