एक बार दगडू प्रसाद जल विभाग में इंजिनियर बन गए |
आरक्षण से नौकरी मिली और मंदिर में चढ़ावा भी चढ़ा आये |
थोडा समय हुआ तो आरक्षण से प्रमोशन भी पा गए |
बड़े खुश हुए |
अब तो घर में भगवान गणेश आयोजन हुआ, सत्यनारायण कथा का आयोजन हुआ
और माता का जागरण कराकर ब्राह्मण को भोजन करवाया |
समय बदला और प्रमोशन में आरक्षण ख़त्म कर दिया गया
और इसके वजह से प्रमोशन पाए हुए सभी अधिकारी कर्मचारी अवनत हो गए |
अब दगडू प्रसाद बड़े दुखी हुए |
सीधे भगवान की शरण में पहुँच गए |
भगवान भी प्रसन्न होकर तुरंत प्रकट हो गए |
भगवान : कहो ! क्या परेशानी है ?
दगडू प्रसाद : हे ! प्रभु मेरा डिमोशन हो गया है |
भगवान : इसमें मैं क्या कर सकता हूँ ?
दगडू प्रसाद : भगवान मैं चाहता हूँ कि मेरा फिर से प्रमोशन हो जाये |
भगवान : मे क्या सेवायोजन मंत्री हूँ ,जो तेरा प्रमोशन करवा दूंगा |
दगडू प्रसाद : प्रभु ! सब कुछ आपकी मर्जी से ही तो होता है | आपकी मर्जी के बिना कुछ नहीं होता है |
भगवान : अगर सब कुछ मैं ही करता तो फिर संविधान की जरुरत ही क्या थी ?
भीमराव आंबेडकर ने संविधान बनाकर हमारा सर्वनाश कर दिया |
दगडू प्रसाद प्रभु आप ये क्या कह रहे हैं ?
भगवान् : अगर हमारा वश चलता तो तुम्हारे जैसे शूद्र लोगो को पढने ही नहीं देते |
इसीलिए हजारों साल तक
तुम्हारे वंशजों को शिक्षा, संपत्ती और स्वतंत्रता से वंचित रखा गया था.
लेकिन अंग्रेजो का सहयोग लेकर भीमराव आंबेडकर ने हमारे साम्राज्य का सत्यानाश कर दिया.
दगडू प्रसाद : प्रभु मैंने तो आपको नौकरी लगने से लेकर प्रमोशन होने तक हर जगह चढ़ावा चढ़ाया था, आपने तब क्यों नही बताया |
भगवान : अरे जब हमने पढने का ही अधिकार नहीं दिया तो नौकरी और प्रमोशन कैसे दे सकते हैं ?
*नौकरी प्रमोशन तुमको संविधान से मिले है*
परन्तु तुम *मुर्ख* चढ़ावा यहाँ चढाने आते हो।
by sonu singh gautam
दोस्तों अगर आप के पास कोई जानकारी है, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो कृपया करके हमे कॉमेंट कीजिये, अगर आपके दुआरा दी गयी जानकरी हमे पसन्द आयी तो हम उसे आप के नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे । एक बात और अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल – जवाब करना हो तो Comment जरूर करें और अगर Post पसंद आया हो तो Social Media में Share करना न भूलें.ताकि और दोस्तों को भी इसकी जानकारी मिल सके ।
धन्यवाद .
search for more helpful article's
No comments:
Post a Comment
Ye Post Aapko kaisi Lagi hume Jarur Batayen.